केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पहुंचे छोटे सरकार के गांव, पंडारक गांव में करेंगे प्रवेश द्वार का उद्घाटन
सौरभ झा Wed, 06 Nov 2024-6:23 pm,
मोकामा: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आज मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवा पहुंचे. सुबह से ही अनंत सिंह के सैकड़ों समर्थक उनके स्वागत के लिए एकत्रित थे. ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ अनंत सिंह ने खुद उनका स्वागत किया. मौके पर अनंत सिंह के तीनों बेटे अभिषेक, अभिनव, और अंकित भी मौजूद रहे. ललन सिंह के आगमन पर समर्थकों ने छोटे सरकार जिंदाबाद और ललन सिंह जिंदाबाद के नारों से गांव को गुंजायमान कर दिया. कुछ देर नदवा गांव में रुकने के बाद उनका काफिला पंडारक गांव के लिए रवाना हुआ, जहां केंद्रीय मंत्री ललन सिंह एनएच-31 पर स्थित नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन करेंगे. यह प्रवेश द्वार द्वापरकालीन ऐतिहासिक पुण्यार्क सूर्य मंदिर तक पहुंचने के लिए बनाया गया है.