Ranchi में अनोखा Durga Puja पंडाल

Oct 05, 2022, 06:44 AM IST

दुर्गा पूजा सिर्फ आम लोगों के लिए ही उत्साह नहीं लाता बल्कि मूर्ति और पंडाल बनाने वाले कारीगरों के लिए भी विशेष होता है, Jharkhand में जगह-जगह दुर्गा पूजा पंडाल बनाए गए हैं...राजधानी रांची में एक अनोखा और खास किस्म का पंडाल बनाया गया है जो बच्चों को बहुत पसंद आ रहा है, दरअसल इस पंडाल में सुपरहीरो कैरेक्टर Spiderman, Goku और Batman के पुतले लगाए गए हैं...जो बच्चों को आकर्षित कर रहे हैं, देखिए पूरी ख़बर !

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link