परिवार के साथ गाना गाते Raju Srivastav का अनदेखा Video
Sep 22, 2022, 19:33 PM IST
राजू श्रीवास्तव का AIIMS में भर्ती होने से 15 दिन पहले 25 जुलाई का वीडियो, परिवार के साथ हंसते-मुस्कुराते, गाना गाते दिख रहे दिवंगत कॉमेडी किंग...कल बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन (Raju Srivastav) राजू श्रीवास्तव का (Death) निधन हो गया, उन्होंने अपनी अंतिम सांस 58 साल की उम्र में ली, बता दें कि सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था...देखिए सबके चहेते राजू श्रीवास्तव का ये अनदेखा वीडियो !