Mother India की अनटोल्ड स्टोरी, जानें Sunil Dutt को कैसी मिली Nargis जैसी जीवनसाथी
Nov 04, 2023, 16:17 PM IST
Mother India Untold Story: मदर इंडिया. बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्म दरअसल एक अन्य फिल्म औरत का रीमेक थी. फिल्म औरत 1940 में बनी थी, जिसमें थोड़ा बहुत बदलाव करके 1957 में नई फिल्म बनाई गई थी और हिंदी सिनेमा के लिए यह मील का पत्थर साबित हुई थी. मदर इंडिया के अब 66 साल पूरे हो चुके हैं. यही वह फिल्म है, जिसने सुनील दत्त को नरगिस जैसा जीवनसाथी दिया. आइए, फिल्म से जुड़ी कुछ विशेष बातों पर फोकस कर लिया जाए.