यूपी के डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya का CM Nitish Kumar पर हमला
Sep 18, 2022, 08:22 AM IST
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ( Keshav Prasad Maurya ) ने सीएम नीतीश पर हमला किया है,केशव प्रसाद मौर्या ने कहा- '2014 में नीतीश की अगुवाई में जेडीयू ने बिहार में 2 सीट जीती थीं...जब JDU की सीटें बढ़ी तो मोदी जी का चेहरा था...बिना मोदी जी के चेहरे बिहार में ही नहीं जीत सकेंगे'...देखिए पूरी ख़बर...