मुलायम-लालू की विरासत अखिलेश-तेजस्वी के पास
Oct 11, 2022, 20:44 PM IST
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में वीलिन हो गए. यूपी ही नहीं पूरे देश में शोक है. बिहार से भी इसका संबंध है. ना सिर्फ इसलिए कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े लालू परिवार से मुलायम की रिश्तेदारी थी, बल्कि लालू परिवार और मुलायम परिवार की पॉलिटिक्स एक सी है. उत्पति एक सी है. निहितार्थ एक से हैं. हालात एक से हैं. मुलायम नहीं रहे. अखिलेश के हाथ में पार्टी है. लालू बीमार हैं. तेजस्वी के हाथ में पार्टी है.