Republic Day Parade: कर्तव्य पथ पर UP ने पेश की राम लला की झांकी, जीता सबका दिल
Republic Day Parade Kartavya Path: गणतंत्र दिवस की झांकी में उत्तर प्रदेश की झांकी की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल गणतंत्र दिवस परेड में यूपी की ओर अयोध्या में विराजे राम लला की झांकी को पेश किया. इस झांकी ने सबका मन मोह लिया. देखें वीडियो.