जानिए न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ इंडियन टीम का अपडेटेड स्क्वॉड
Nov 24, 2022, 00:11 AM IST
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया में कई बदलाव किए हैं. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल चोट के कारण बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ऑलराउंडर शाहबाज अहमद और मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को मौका दिया जाएगा. इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए भी इंडिया-ए टीम की घोषणा की गई है. अनुभवी चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को भी भारत ए के लिए चुना गया है.