Upendra Kushwaha ने CM Nitish Kumar पर फिर साधा निशाना-`अंत बुरा तो सब बुरा`
Feb 20, 2023, 14:55 PM IST
Bihar Politics: Upendra Kushwaha के बागी तेवर से पहले ही सीएम नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) और JDU के नेताा असहज दिख रहे थे...अब कुशवाहा ने पार्टी के दो दिवसीय अधिवेशन के जरिए पार्टी पर एक और तीर छोड़ दिया है...कुशवाहा की माने तो पार्टी को मजबूत करने की चर्चा को लेकर अधिवेशन का आयोजन हुआ है....अधिवेशन में सीएम नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा गया है...देखिए पूरी ख़बर....