Upendra Kushwaha VS Pawan Singh: सातवें चरण की वोटिंग के बीच उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा, कहा- `NDA के पक्ष में 70% वोटर`
Upendra Kushwaha VS Pawan Singh Karakat Seat: काराकाट लोक सभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 70% वोटर एनडीए के पक्ष में हैं. 30% में सब उम्मीदवार. इसके आगे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- 'त्रिकोणीय जैसा कोई मुकाबला नहीं है. पूरे बिहार में 40 की 40 सीट एनडीए जीतेगा'. देखें वीडियो.