Video: उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला, आरा में पथराव, बाल-बाल बचे मंत्री
Jan 30, 2023, 22:44 PM IST
भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भोजपुर जिले के जगदीशपुर रघुकुल आए थे. वह धर्मपाल सिंह के यहां बैठक कर लौटे रहे थे. तभी नायक टोला के पास कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. काले झंडे दिखाए गए, काले झंडे के विरोध में उपेंद्र कुशवाहा के समर्थकों की जमकर पिटाई की गई. बताया जा रहा की इसमें 2 लोगों की घायल होने की खबर है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उपेंद्र कुशवाहा के वाहन पर पथराव कर दिया, जिससे स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई. पुलिस प्रशासन का कहना है कि उपेंद्र कुशवाहा को कुछ नहीं हुआ है. उनका वाहन थोड़ा क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है.