Bihar Politics : Samastipur में Upendra Kushwaha ने पत्र संग्रह रथ को किया रवाना
Sep 27, 2022, 12:44 PM IST
Bihar Politics : समस्तीपुर ( Samastipur ) में जदयू के तरफ से युवा मांगे रोजगार कार्यक्रम की शुरुआत की गई...JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) ने पत्र संग्रह रथ को रवाना किया...रथ पर जो पोस्टर लगे हैं उनमें सीएम नीतीश कुमार अर्जुन तो वही JDU अध्यक्ष ललन सिंह कृष्ण की भूमिका में नजर आ रहे हैं...देखिए पूरी ख़बर...