`33 साल से सत्ता आप भोग रहे हैं और शोषण दूसरा करेगा ये नाटक करना बंद करें` : Upendra Kushwaha
Feb 02, 2023, 23:11 PM IST
उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. कहा-जगदेव बाबू ने पिछड़े-दलितों को सत्ता में लाने की बात कही थी. जगदेव बाबू 10 परसेंट लोगों से सत्ता खींच लाये लेकिन उसके बाद लालू परिवार सबसे बड़ा शोषक बन गया. कुशवाहा ने कहा-33 साल से सत्ता आप भोग रहे हैं और शोषण दूसरा करेगा ये नाटक करना बंद कर दीजिये.