विरासत बचाओ नमन यात्रा के दूसरे चरण में भोजपुर के जगदीशपुर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा
Mar 19, 2023, 20:22 PM IST
RLJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की विरासत बचाओ नमन यात्रा के तहत रविवार को भोजपुर के जगदीशपुर पहुंचे. जहां उपेंद्र कुशवाहा ने बाबू वीर कुंवर सिंह के स्मारक पर माल्यार्पण किया. उपेंद्र कुशवाहा ने माल्यार्पण के बाद जगदीशपुर किला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम एक विशेष यात्रा पर निकले हैं. हम सभी महापुरुषों को नमन करते हैं. जदयू को छोड़कर आज भी इतने लोग हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं. हम जहां भी जा रहे हैं जदयू का खजाना खाली हो रहा है.