Upendra Kushwaha ने छोड़ा एक और तीर...कहा-`Tejashwi के नेतृत्व पर जनता नहीं होगी तैयार`
Feb 09, 2023, 11:44 AM IST
Bihar News: JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन के नाक में दम कर दिया है...कुशवाहा ना पार्टी छोड़कर जा रहे हैं और ना हीं हमला बंद कर रहे हैं...इस बार कुशवाहा ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है...कुशवाहा ने कहा-'तेजस्वी यादव का नेतृत्व किसी हाल में स्वीकार नहीं है'...देखिए पूरी ख़बर...