Upendra Kushwaha Vs Nitish Kumar: उपेंद्र कुशवाहा बोले- CM की तरह एक्ट नहीं कर रहे नीतीश
Feb 16, 2023, 22:11 PM IST
जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कैबिनेट विस्तार ( Bihar Cabinet Expansion) को लेकर सीएम नीतीश (Upendra Kushwaha Vs Nitish Kumar) पर फिर निशाना साधा. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि यह तो हमने कहा है पहले भी जो डील की चर्चा हो रही है. यह सीधा अर्थ निकल रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitih Kumar) अब मुख्यमंत्री के रूप में एक्ट नहीं कर रहे हैं. बल्कि जो डील की बात हमने की है उसकी पुष्टि इस बयान से हो रही है. वहीं 19 और 20 फरवरी को बुलाई गई कार्यकर्ताओं की बैठक पर कहा कि .पार्टी रोज कमजोर हो रही है, इसलिए जिसे पार्टी की चिंता है वो इस बैठक में आएंगे. .इस बैठक को अमान्य घोषित करना कहीं से भी जायज नहीं है...