Upendra Kushwaha ने CM Nitish Kumar को लेकर कहा-`मेरे मन में सीएम के प्रति अगाध आदर का भाव है`
Jan 31, 2023, 13:33 PM IST
बिहार की राजनीति में जुबानी जंग खत्म होने का नाम नही ले रही है...आज JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) ने अपनी ही पार्टी और सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) से फिर कुछ सवाल किए...कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी...कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार के लिए कहा- 'मेरे मन में सीएम के प्रति अगाध आदर का भाव है'...देखिए पूरी वीडियो...