‘विरासत बचाओ नमन यात्रा` पर निकले उपेंद्र कुशवाहा, शराबबंदी कानून पर कह दी बड़ी बात
Feb 28, 2023, 22:33 PM IST
‘विरासत बचाओ नमन यात्रा' पर निकले उपेंद्र कुशवाहा ने शराबबंदी कानून पर बड़ी बात कह दी है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शराब पीना गलत है, लेकिन शराब पूरे बिहार में मिलती है. मैं यह बताने आया हूं. शराबबंदी लागू हो, लेकिन पूरी तरह से लागू हो.