लखीसराय पहुंची कुशवाहा की विरासत बचाओ नमन यात्रा, RLJD सुप्रीमो ने नीतीश-तेजस्वी पर साधा निशाना
Mar 16, 2023, 11:55 AM IST
उपेंद्र कुशवाहा की विरासत बचाओ नमन यात्रा लखीसराय पहुंची. इस दौरान RLJD सुप्रीमो का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. अपने यात्रा के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है की विराशत बचाओ नमन यात्रा है, हम उस विरासत की बात कर रहे हैं जिसमे 2005 में बड़ी संघर्ष कर के नीतीश कुमार के हाथ में सत्ता सौंपी थी. लेकिन अंत में नीतीश कुमार ने विराशत उन्ही के हाथों में सौंप दी जिन्होंने बिहार को बर्बाद किया.