Upendra Kushwaha का बड़ा बयान-`बिहार में शराबबंदी सफल नहीं`
Nov 10, 2022, 21:22 PM IST
शराबबंदी को लेकर JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) का बड़ा बयान सामने आया है... उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि 'बिहार में शराबबंदी सफल नहीं है...सरकार के करने से शराबबंदी सफल नही होगा...जबतक जनता नहीं चाहेगी तब तक शराबबंदी सफल नहीं हो सकता है'