अनोखा आयोजनः बिहार-झारखंड के करीब 40 गरीब बच्चों का कराया गया उपनयन संस्कार, 22 वर्षों से चली आ रही है परंपरा
Mar 02, 2023, 19:33 PM IST
ब्राह्मण सेवा ट्रस्ट ने गोड्डा में बिहार-झारखंड के करीब 40 गरीब बच्चों का उपनयन संस्कार कराया. पिछले 22 वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है. गोड्डा में शिवपुर स्थित विद्यापति भवन में ब्राह्मण सेवा ट्रस्ट ने 40 गरीब ब्राह्मण परिवारों के बच्चों का उपनयन कराया. ट्रस्टके सदस्य महेश्वर झा ने बताया कि विगत 22 वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है. यहां बिल्कुल ही मुफ्त जनेऊ किया जाता है. बताते चलें कि ब्राह्मण समाज में उपनयन या जनेऊ संस्कार अति आवश्यक है और इसमें बहुत खर्चे आते हैं. ट्रस्ट का मानना है कि इन पैसों से ये बच्चे अपनी पढ़ाई लिखाई कर योग्य बन सकते हैं.