`भारत माता की जय` के नारे को लेकर हुआ हंगामा, जानिए क्या है मामला
Aug 06, 2023, 21:23 PM IST
रविवार को अमरोहा रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया. स्टेशन परिसर में इस अवसर के लिए विशेष तैयारी की गई थी. भाजपा एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने प्रधानमंत्री के संवाद से पहले भारत माता की जय का नारा लगाकर भाषण की शुरुआत की. इसके बाद सांसद दानिश अली ने इसका विरोध किया और कहा कि यह सरकारी कार्यक्रम है, भाजपा पार्टी का नहीं. इसके परिणामस्वरूप, मंच पर हंगामा चलता रहा. इस हंगामे के बीच भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों और रेलवे अधिकारियों ने मामले को शांत करने का प्रयास किया.