Abdul Bari Siddiqui के बयान पर हंगामा...सिद्दीकी ने कहा था-`अब देश का माहौल खराब हो गया है`
Dec 23, 2022, 11:55 AM IST
बिहार में अभी जहरीली शराब कांड पर राजनीति शांत ही नहीं हुई थी कि...RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर हंगामा हो गया...दरअसल सिद्दीकी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था-'अब देश का माहौल खराब हो गया है'...देखिए पूरी ख़बर...