RJD नेता Abdul Bari Siddiqu के बयान पर हंगामा...सिद्दीकी ने कहा था-`अब देश का माहौल खराब हो गया है`
Dec 23, 2022, 13:00 PM IST
RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ( Abdul Bari Siddiqui ) के बयान को लेकर हंगामा हो गया है...दरअसल सिद्दीकी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था-'अब देश का माहौल खराब हो गया है'...जब RJD नेता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-'मेरा बयान मेरे दुखी मन की व्यथा है'...देखिए पूरी ख़बर...