UPSC 2022 Topper: यूपीएससी में लड़कियों का शानदार प्रदर्शन, बिहार की गरिमा लोहिया बनी यूपीएससी सेकेंड टॉपर
May 23, 2023, 16:28 PM IST
गरिमा मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली हैं. आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में टॉप किया है. इशिता ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल कर देश में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं दूसरे नंबर पर बिहार की बेटी गरिमा लोहिया हैं. गरिमा का रोल नंबर 1506175 है.