UPSC Topper श्रुति शर्मा की जुबानी...सफलता की कहानी | UPSC IAS Topper Shruti Sharma
May 30, 2022, 18:22 PM IST
यूपीएससी 2021 का फाइनल रिजल्ट (UPSC Civil Services Final Result 2021) जारी हो चुका है. श्रुति शर्मा ( UPSC Topper Shruti Sharma) ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है. अंकिता अग्रवाल को दूसरा स्थान, गामिनी सिंहला (Ankita Agarwal, Gamini Singla) को तीसरा और ऐश्वर्या वर्मा को चौथा स्थान ( UPSC Toppers) प्राप्त हुआ है.