UPSC Result 2021, टॉप 4 रैंक पर लड़कियों का कब्जा, पीएम मोदी ने दी बधाई
May 30, 2022, 18:44 PM IST
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE 2021) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार फाइनल राउंड में शामिल हुए थे, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. लगभग 685 उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 में सफलता हासिल की है. इस बार श्रुति शर्मा ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर टॉपर बनी हैं. खास बात यह है कि टॉप 5 रैंक में 4 लड़कियां शामिल हैं. अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. ऐश्वर्या वर्मा की रैंक 4 और उत्कर्ष द्विवेदी पांचवें नंबर पर हैं.