Urmila Thakur On Chirag Paswan: RJD MLC उर्मिला ठाकुर के बिगड़े बोल, `चिराग पासवान की मां को बताया घर उजाड़ने वाली औरत`

शुभम राज Tue, 23 Apr 2024-3:46 pm,

Bihar Lok Sabha Election: आरजेडी एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने चिराग पासवान पर कटाक्ष करते हुए बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- 'चिराग पासवान जी जिस मां के गोद में पले हैं. वह दूसरे के घर परिवार को उजरने वाली मां है. वो दूसरे के दर्द को क्या समझ सकती है. इसके आगे उन्होंने चिराग पासवान को बिना पूंछ का हनुमान बताते हुए भी बड़ा बयान दे दिया. राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने चिराग पासवान को लेकर क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link