Uttarakhand tunnel accident: सुरंग में फंसे मजदूरों के परिवार वालों ने नीतीश कुमार से लगाई यह गुहार
Nov 22, 2023, 21:24 PM IST
Uttarakhand tunnel accident: आज भोजपुर का एक युवक पिछले 9 दिनों से उत्तरकाशी, देहरादून की सुरंग में फंसा हुआ है. हजारों किलोमीटर दूर सुरंग में फंसे युवक की सांसें अटक गईं और यहां उसके परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की खबर पर ही उसके पूरे परिवार की उम्मीद टिकी हुई है. सदस्य सुरंग से सुरक्षित बाहर निकल गया. मोबाइल पर बेटे की आवाज सुनने के बाद उम्मीद जगी है लेकिन जैसे-जैसे हर दिन बीतता जा रहा है, इंतजार लंबा होता जा रहा है. भोजपुर के सहार प्रखंड के पेउर गांव के सबा अहमद उर्फ सैफ के 32 वर्षीय पिता मिस्बाह अहमद, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन भूमिगत सुरंग के ढहने से फंसे 41 मजदूरों में से एक थे. वे अपना ज्यादातर समय घर के दरवाजे पर इस उम्मीद में बिता रहे हैं कि कोई अच्छी खबर आएगी.