Uttarkashi Tunnel Accident: सुरंग में फंसे मुजफ्फरपुर के दीपक की मां ने बयां किया दर्द, बोलीं- `उम्मीद है वह वापस आएगा`
Nov 22, 2023, 22:27 PM IST
Uttarkashi Tunnel Accident News: उत्तरकाशी सुरंग हादसे को 11 दिन बीत चुके हैं और 41 मजदूर अभी भी इसमें फंसे हुए हैं. उन्हें बाहर लाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं, इस सुरंग में मुजफ्फरपुर के एक युवक के फंसे होने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर ओपी क्षेत्र के गिजास निवासी शत्रुघ्न राय का बेटा दीपक कुमार उत्तराखंड टनल हादसे में फंसा हुआ है. इसकी सूचना मिलते ही घर का माहौल गमगीन हो गया और परिजन काफी चिंतित हो गये. सूचना के बाद परिजन तुरंत उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए. इस मामले में परिजनों ने बताया कि दो भाइयों में छोटा दीपक पिछले दो साल से सुरंग निर्माण में लगी एक कंपनी में काम कर रहा है.