Uttarkashi Tunnel Rescue: राजधानी रांची के खैराबेरा गांव के तीन लोग भी हैं फंसे, जानिए क्या कह रहे हैं परिजन?
Thu, 23 Nov 2023-11:05 pm,
उत्तराखंड सुरंग हादसे ने राजधानी रांची के ओरमांझी स्थित खेरबेड़ा गांव में भी बेचैनी पैदा कर दी है. दरअसल, राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के खिराबेड़ा गांव के तीन लोग भी सुरंग में फंसे हुए हैं. जबकि गांव के 15 लोग उस सुरंग में काम करने गए हैं. दरअसल, इस हादसे में इस गांव के तीन बच्चे फंस गए हैं. 1) नाम अनिल बेदिया, उम्र 18 वर्ष, गौपालक 2) नाम राजेंद्र बेदिया, उम्र 20 वर्ष, ग्राम खैराबेरा. 3) नाम सुखराम बेदिया, उम्र 17 वर्ष, ग्राम खेरबेड़ा ओरमांझी थाना क्षेत्र के खिराबेड़ा गांव में मानो सन्नाटा पसरा हुआ है. और इस सन्नाटे के बीच उन परिवारों की सिसकियां सुनाई दे रही हैं जिनके बच्चे उत्तराखंड सुरंग के अंदर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. इस घटना के बाद संबंधित परिवार के घर में चूल्हा तक ठीक से नहीं जल रहा है. सिर्फ बच्चों के लिए ही खाना बनाया जा रहा है और खुद को जिंदा रखने के लिए परिवार के लोग भी नाममात्र का ही खाना खा रहे हैं.