बिहार के वैशाली में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने 10 लोगों को रौंदा, भोज खा लौट रहे थे लोग
Nov 20, 2022, 23:11 PM IST
वैशाली में रविवार रात करीब 9 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया है. खाना खाकर पैदल लौट रहे कुछ लोगों को ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में 10 लोगों की मौत बताई जा रही है. मृतकों में आठ छोटे बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का बताया जा रहा है. लोगों को टक्कर मारने के बाद ट्रक बेकाबू हो गयी और सड़क किनारे पीपल के पेड़ से जा टकराई. ट्रक के पीपल के पेड़ से टकराने से चालक वहीं घायल अवस्था में स्टेयरिंग में ही फंस गया. वहां ट्रक में एक लाश फंसी है.