अगर नवरात्रि में नहीं जा पा रहे हैं वैष्णो देवी, तो जाएं छपरा, जहां जम्मू जैसा सजता है माता का दरबार
Sat, 01 Oct 2022-10:56 pm,
यदि आप माता रानी वैष्णव देवी के दर्शन के लिए जम्मू नहीं जा सकते हैं, तो आपको छपरा के अमनौर आना चाहिए, यहाँ माँ के दरबार को ठीक उसी तरह सजाया गया है जैसे जम्मू में. मां को वही रूप देने का प्रयास किया गया है, अंतर बस इतना है कि जम्मू में माता का द्वार कुदरती है. लेकिन समानता यह है कि लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं है. इस द्वार पर भी आस्था है और हमेशा भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है. वैसे भी नवरात्रि में इस जगह की शोभा देखते ही बनती है.