Valentine Day 2023: आसान नहीं थी लालू-राबड़ी के प्यार की राह, जानें कैसे दोनों एक-दूजे के हुए
Feb 07, 2023, 23:33 PM IST
Valentine Day 2023 : लालू यादव और राबड़ी देवी का प्यार, जेहन में उस चुलबुली और जेहीन मोहब्बत का ख्याल आते ही लगता है, वो कितना खूबसूरत एहसास होगा, जिसे शायद आज की जनरेशन सिर्फ महसूस ही कर पाएगी. क्योंकि वैसा प्यार कर पाना भला आज के दौर कहां मुमकिन है.