Valentine Week Special 2023 : एक ऐसी कहानी जिसका अंजाम हुआ बेहद खौफनाक, दहल उठेगा आपका भी दिल
Feb 11, 2023, 06:55 AM IST
Valentine Week Special 2023 : ये है कहानी इंदु और सुभाष की. कहानी की शुरुआत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कालीकट से होती है. जहां 25 साल की इंदु रिसर्च स्कॉलर के तौर पर पढ़ने आती है. उसकी मुलाकात वहां के एक असिस्टेंट सुभाष से होती है. इनकी ये मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल जाता है, और प्यार से बात शादी तक चली जाती है. सुभाष इंदु को किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहता था. जिसके लिए वो एक सरप्राइज भी प्लान कर रहा था. उसने दोनों के दो अलग-अलग जगहों के टिकट बुक करवाता है.