Valentine Week Special : एक ऐसी कहानी जिसका अंजाम हुआ बेहद खौफनाक, दहल उठेगा आपका भी दिल
Feb 11, 2023, 09:44 AM IST
Valentine Week Special 2023 : श्रद्धा वालकर और आफताब अमीन की प्रेम कहानी के दर्दनाक अंत की दास्तां, जिस किसी ने सुनी उसकी रूह कांप उठी. कोई कैसे उस चेहरे पर चाकू चला सकता है, जिस चेहरे को अपनी हथेलियों में भर का चूमा हो, उन बालों को कोई कैसे काट सकता है जिस पर उँगलियाँ फिराते हुए प्यार की कसमें खाई हो, उस जिस्म पर कोई कैसे आरी चला सकता है.