वंदना प्रेयसी ने वृक्षों को बांधी राखी, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सौरभ झा Mon, 19 Aug 2024-7:01 pm,
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने रक्षाबंधन के अवसर पर एक अनूठी पहल की. उन्होंने पटना में वृक्षों को राखी बांधकर बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस विशेष मौके पर वंदना प्रेयसी ने जी मीडिया के संवाददाता रजनीश से बातचीत की और बताया कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि इस अनोखे रक्षाबंधन का उद्देश्य लोगों को वन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. यह पहल न केवल पर्यावरण के प्रति हमारे कर्तव्य को रेखांकित करती है, बल्कि इसे संरक्षित रखने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है. वंदना प्रेयसी की इस पहल ने समाज में पर्यावरण के प्रति एक नई सोच को प्रेरित किया है.