Vande Bharat Express: Australia की आबादी से ज्यादा लोग कर चुके हैं वंदे भारत से सफर, धरती के 310 बार जितनी चक्कर लगी चुकी Train!
Vande Bharat Express: 15 सितंबर को पीएम मोदी देश भर में 10 नए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इनमें से 2 वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड के टाटानगर से रवाना होंगी तो अन्य कई बिहार और झारखंड से होकर गुजरेंगी. इस बीच वंदे भारत को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. इस ट्रेन से अब तक 3.17 करोड़ लोग यात्रा कर चुके हैं. ये संख्या आस्ट्रेलिया की आबादी से भी कही ज्यादा है. पिछले महीने यानी अगस्त की 20 तारीख तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 35,428 फेरे लगाकर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा चुकी है. और हां, सबसे जरूरी बात यह है कि फरवरी 2019 में शुरू हुए वंदे भारत एक्सप्रेस ने वित्त वर्ष 2023-24 में धरती के 310 चक्कर लगाने जितनी यात्रा की थी. देखें वीडियो.