Gigi Hadid को किस करने पर ट्रोल हुए Varun Dhawan, अभिनेता ने दिया रिएक्शन
Apr 02, 2023, 16:55 PM IST
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) गाला के दूसरे दिन कई बड़ी हस्तियों ने भाग लिया. वहीं एक घटना ने सुर्खियां बटोरी लेकिन गलत कारणों से और इसमें बॉलीवुड स्टार वरुण धवन शामिल थे. दरअसल, वरुण धवन अमेरिकी सुपरमॉडल गीगी हदीद के साथ परफॉर्म कर रहे थे, और उन्होंने गीगी हदीद को अचानक उठा लिया और सबके सामने किस कर लिया. जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया गया. वरुण धवन ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि गिगी हदीद से जुड़ा पूरा किसिंग एपिसोड प्री-प्लान किया गया था.