VIDEO: सनातन धर्म में Vat Savitri Vrat बेहद खास, सुहागिन ने की वट वृक्ष की पूजा
शुभम राज Thu, 06 Jun 2024-6:08 pm,
Vat Savitri Vrat 2024: सुहागिनों ने आज वट सावित्री व्रत रखी और पूजा किया. सनातन धर्म में वट सावित्री व्रत बेहद खास माना जाता है. सनातन धर्म में वट सावित्री की पूजा प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. आज प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं ने वट सावित्री की पूजा की. पूजा को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में सुहागिनों में उल्लास देखा गया. सुहागिनों ने वट वृक्ष की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. इस दिन सुहागिन वट सावित्री का व्रत रखती हैं. सुहागिन व्रती महिलाओं ने वट वृक्ष की परिक्रमा कर अपने पति के लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की. महिलाओं द्वारा वट वृक्ष की पूजन के बाद कथा का श्रवण किया जा रहा है. देखें इस वीडियो में..