भाजपा की ओर से मनाया गया वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव, ऊर्जा भवन सभागार में दी गई श्रद्धांजलि
Apr 23, 2023, 21:44 PM IST
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव भाजपा की ओर से मनाया गया. ऊर्जा भवन सभागार में वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि दी गई. जहां प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मंगल पांडेय, प्रेम कुमार, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व सांसद मीना सिंह, निदेशक कार्यक्रम में विधायक नीरज सिंह बबलू, एमएलसी, भाजपा पदाधिकारी व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.