Buxar News: आसमान छू रही सब्जी की कीमतों ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, बिगड़ा रसोई का बजट
शुभम राज Tue, 16 Jul 2024-1:33 pm,
Buxar News: बिहार के बक्सर में मानसून की पहली बरसात के बाद सब्जियों के भाव में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों की परेशान बढ़ा दी है. यही वजह है कि लोगों के किचन का बजट भी बिगड़ गया है. बता दें कि बक्सर के बाजार में कोई भी हरी सब्जी 40 रुपए किलो से काम नहीं बिक रही है. जानकारी के मुताबिक, बक्सर में टमाटर 80 से 100 रुपए किलो. तो वहीं प्याज 40 से 50 रुपए किलो बिक रहा है. परवल की बात करें तो परवल 60 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं बैगन 50 रुपए किलो के पार है. देखें वीडियो.