Venkaiah Naidu ने Raghav Chadha को सिखाया `पहले प्यार` का पाठ, देखें वीडियो
May 17, 2023, 11:37 AM IST
राघव चड्ढा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की हाल ही में सगाई हुई है. यह वीडियो काफी पुरानी है. राघव चड्ढा और वेंकैया नायडू का एक वीडियो अभी खूब चर्चा में है. दरअसल इस वीडियो में राघव चड्ढा पहले प्यार के बारे मए बोलते हैं. जिसपर वेंकैया नायडू कहते हैं कि 'राघव, मेरे ख्याल से प्यार एक ही होता है ना. एक बार, दूसरी बार, फिर ऐसा होता है? नहीं ना? पहला प्यार ही होता है,' नायडू ने राघव से कहा. राघव चड्ढा ने शरमाते हुए कहा, 'मैं इतना अनुभवी नहीं हूं, सर. अभि जीवन में इतना अनुभव नहीं हुआ है पर अच्छा होता है.' जिस पर नायडू ने जवाब दिया, “पहला प्यार अच्छा होता है, वही हमेश रहना है. जिंदगी भर…' देखिए पूरी मजेदार वीडियो.