Vice President Oath : जगदीप धनखड़ लेंगे 14वें उपराष्ट्रपति के तौर पर पद की शपथ
Aug 12, 2022, 19:58 PM IST
जगदीप धनखड़ 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को पद की शपथ दिलाएंगी. नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उपराष्ट्रपति के चुनाव में कुल 725 वोट मिले, जिसमें से धनखड़ को 528 वोट मिले. धनखड़ ने विपक्ष की मार्गरेट अल्वा को हराकर उपराष्ट्रपति का चुनाव जीता. उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ ने 72 फीसदी से अधिक मतों से जीत हासिल की. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को नई दिल्ली में मौलाना आजाद रोड स्थित 6 नंबर का बंगला मिलेगा.