VIDEO: सांसद पप्पू यादव पर हमला, मीडिया से बात करते वक्त रो पड़े पप्पू
Sep 06, 2018, 17:36 PM IST
मुजफ्फरपुर में जन अधिकार पार्टी के संयोजक पप्पू यादव ने खुदपर जानलेवा हमले का दावा किया है. पप्पू यादव मुजफ्फरपुर से मधुबनी जा रहे थे. तभी उनके काफिले पर हमला हुआ. पप्पू यादव मधुबनी से पटना तक पैदल यात्रा की शुरुआत करने बासोपट्टी जाने के रास्ते में थे. हमले का आरोप बंद समर्थकों पर लगाया जा रहा है.हालांकि उनकी गाड़ी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन पप्पू यादव का कहना है कि उन्हें जान-बचाकर भागना पड़ा है. पप्पू यादव का आरोप है कि उनके हत्या की प्लानिंग की गई है. वह समाज के बुराईयों के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं. इसलिए उन्हें रोकने के लिए ऐसा किया गया है. हमला सदर थाना इलाके में खबरा मोड़ पर हमला हुआ. पप्पू यादव अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद जी बिहार झारखंड से बात की और बात करने के दौरान वो रो पड़े.