Bengaluru के Koramangala में एक बिल्डिंग में लगी आग, शख्स ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग
Oct 18, 2023, 16:22 PM IST
बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में बुधवार को एक व्यावसायिक इमारत की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की कम से कम 6 गाड़ियां पहुंच गई हैं. खबरों के मुताबिक, इमारत की छत पर एक होक्का बार संचालित किया जा रहा था. इस पब और रेस्टोरेंट के किचन में रखे सिलेंडर में विस्फोट होने से आग काफी फैल गई. पुलिस के मुताबिक, आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आग में फंसा एक युवक घबरा गया और उसने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. फिलहाल शख्स जिंदा है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इसके अलावा दो और घायल हो गये.