बरसाती रपटे में बाइक के साथ बहे युवक, VIDEO हुआ वायरल
Mon, 07 Aug 2023-5:03 pm,
उत्तराखंड के रामनगर से एक वीडियो सामने आया है. सोमवार को हुई लगातार बारिश के कारण ढेला रपटा पर पानी अधिक हो गया. जिससे पैदल बाइक पार कर रहा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. हालांकि सूचना है की युवक को चोट नहीं आई है.