Video: सदर अस्पताल में जदयू विधायक राजकुमार सिंह ने दिखाई सत्ता की हनक, डॉक्टर को दी धमकी
Nov 29, 2023, 23:51 PM IST
Begusarai News: जदयू विधायक राजकुमार सिंह बम विस्फोट में घायल बच्चों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे थे. जहां मरीज के परिजनों ने ठीक से इलाज नहीं किये जाने की शिकायत की. जिसके बाद विधायक राजकुमार सिंह ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के पास पहुंचे. जहां डॉक्टर और विधायक के बीच बहस हो गई. इसके बाद विधायक आपे से बाहर हो गये और डॉक्टर की जमकर क्लास लगाई. विधायक ने कहा कि अगर आप ड्यूटी पर नहीं हैं तो यहां क्यों हैं, जब बच्चे मरेंगे तब देखेंगे. जिस पर डॉक्टर कहते हैं, बाल रोग विशेषज्ञ को बुलाइए, यह मेरा काम नहीं है. इसके बाद विधायक नाराज हो गये और बोले, नम्रता से बात करो, क्या आप तनाव में हैं, क्या आप बीमार हैं. इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि हां हम बीमार हैं. इस पर विधायक ने कहा कि हम आपका इलाज यहीं कर देंगे. वहीं विधायक ने डॉक्टर की नौकरी खत्म करने की बात कही. डॉक्टर और विधायक के बीच नोकझोंक का ये वीडियो सामने आया है. विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल में अच्छी व्यवस्था है और सुधार किया गया है. डॉक्टरों के रूप में हमारे पास जो संसाधन हैं, उन्हें बेहतर ढंग से काम करने की जरूरत है.