Video: एंबुलेंस रोकने पर LJP प्रवक्ता Dr. Vineet Singh ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया संवेदनहीन
Aug 22, 2023, 19:46 PM IST
LJP spokesperson On Nitish Kumar: एलजेपी के राम विलास प्रवक्ता डॉ. विनीत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को असंवेदनशील मुख्यमंत्री बताया. एलजेपी की ओर से अपना पक्ष रखते हुए डॉ विनीत सिंह ने कहा कि अब मुख्यमंत्री कितने असंवेदनशील हो गे हैं की उनके काफिले के दौरान एंबुलेंस को रोका जा रहा है. बिहार की जनता तो पहले से ही अपराधी से परेशान है, लेकिन अब मुख्यमंत्री के असंवेदनशील कार्यों से भी परेशान है.