बिजनौर के एक होटल में रोटी पर थूक रहे शख्स का VIDEO वायरल
Jul 05, 2022, 18:22 PM IST
यूपी, बिजनौर के एक होटल में रोटी पर थूकते एक शख्स का वीडियो वायरल, वीडियो में रसोइया को चपाती बनाते हुए थूकते देखा जा सकता है. मामले की भनक लगते ही पुलिस सक्रिय हो गई. मामला नजीबाबाद के जलालाबाद का बताया जा रहा है. हालाँकि वीडियो सत्यता और जगह की अभी तक प्रशाशन द्वारा पुष्टि नहीं की गयी है.